अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध करने वाली संस्था वर्ल्डवाइड अचीवर्स ने डॉ. अजय मगन को वेस्ट कास्मिक हीलर ऑफ द ईयर का बिजनेस लीडर्स सम्मिट एंड अवार्ड 2017 से सम्मानित किया। धर्मनगरी के संत शुक्रवार 11 अगस्त को चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित समारोह में हरिद्वार का नाम रोशन करने के लिए डॉ. मगन को उत्तराखंड गौरव सम्मान से अलंकृत करेंगे। डॉ. अजय मगन को यह सम्मान मुम्बई में केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने समारोह में प्रदान किया।डॉ. अजय मगन ने बताया कि वे बिना दवाओं के ओरा बदलकर पांच प्रमुख बीमारियों डिप्रेशन, नींद ना आना, कैंसर, ब्लड प्रेशर आदि असाध्य रोगों का निशुल्क उपचार करते हैं। वे ओरा साइंस और कास्मिक साइंस के माध्यम में अब तक बड़ी तादाद में रोगियों का उपचार कर चुके हैं। उपचार में रोगी को कोई औषधि नहीं दी जाती है। केवल ओरा बदलकर उपचार किया जाता है। कास्मिक हीलिंग द्वारा किए जाने वाले उपचार की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रकृति से मित्रता और सामांजस्य बनाकर व्यक्ति बिना दवाओं के अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकता है अच्छा स्वास्थ्य और सफल जीवन पॉजिटिव ओरा के माध्यम से ही सम्भव है। प्रसन्नता जताने वालों में स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी ऋषिश्वरानंद, बाबा हठयोगी, महंत साधनानंद, विनोद गिरि आदि शामिल रहे।
Source :- http://www.livehindustan.com/uttarakhand/haridwar/story-dr-ajay-magan-awarded-the-business-leaders-summit-award-1275388.html